तो इस वजह से फौजी हमेशा अपने बालों को रखते हैं छोटा!
फौजी कट का नाम तो आपने सुना ही होगा या आप इस से भलीभांति परिचित होंगे। बालों को एकदम छोटा करवाना ही फौजी कट होता है। स्कुल के समय में अक्सर आपके मम्मी पापा ने फौजी कट बाल करवाए होंगे।
कुछ लड़के फैशन के लिए भी छोटे बाल "फौजी कट" करवाते हैं लेकिन सामान्य तौर पर फौजी ही इस तरह का कट करवाते हैं। आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा कि फौजी ये कट क्यों करवाते हैं और बालों को छोटा क्यों रखते हैं तो आइये जानते हैं कि ऐसा आखिर क्यों है।
जब सैनिक दुश्मनों की ओर अपनी बंदूकें लेकर बढ़ रहे होते हैं तो लंबे बालों के कारण उनका ध्यान चूक सकता है जबकि छोटे बालों में ऐसी कोई समस्या नहीं आती है।
लंबे बालों के साथ एक अन्य समस्या है कि वे टूटते हैं और कई बार वे टूट कर बन्दुक में फंस सकते हैं जिस से बन्दुक चलाने में समस्या आ सकती है। इसलिए बालों को छोटा ही रखा जाता है।
इसके अलावा बाल लंबे होने पर वे आँखों के सामने आते है तो बन्दुक चलाते वक्त निशाना भी चूक सकता है। वहीं छोटे वालों को डिसीप्लेन से भी जोड़ कर देखा जाता है।