आखिर क्यों कभी नहीं लेनी चाहिए किन्नर की बद्दुआ, क्या वाकई में लगती है इनकी बद्दुआ, जानें
जब भी घर में कोई शुभ काम होता है जैसे अगर बच्चा पैदा हो, शादी हो या मकान का गृह प्रवेश हो तो किन्नरों को बुलाया जाता है और उनकी दुआ ली जाती है। बदले में उन्हें भेंट स्वरूप पैसे दिए जाते हैं। लेकिन कई बार लोग उन्हें उनके मुताबिक मांगे हुए पैसे नहीं देते हैं तो वो लोगों को बद्दुआ दे देते हैं। लेकिन कभी किसी किन्नर की बद्दुआ नहीं लेनी चाहिए। वरना इसके गंभीर परिणाम आपको देखने को मिल सकते हैं।
माना जाता है कि किन्नरों की हाय हर हाल में लगती है। इन्हे समाज में वो स्थान प्राप्त नहीं है जो होना चाहिए। ऐसे में इनकी बद्दुआ दिल से निकलती है और जिसे भी दें, वो तकलीफ में आ जाता है।
किन्नरों की बद्दुआ इसलिए नही लेनी चाहिए क्योकिं ये बचपन से लेकर बड़े होने तक दुखी ही रहते हैं और किसी दुखी व्यक्ति की बद्दुआ और भी अधिक लगती है। वहीं दूसरी ओर किन्नरों की दुआएं बदहाली में जी रहे लोगों का जीवन भी बदल सकती है।
इसके अलावा यदि आपको आर्थिक रूप से जुडी समस्याएं हो रही है तो आपको किन्नरों से एक सिक्का लेकर पर्स में रख लेना चाहिए। इस से आपके पास हमेशा बरकत रहेगी।