एक बार फिर से शादियों का सीजनशुरू हो गया है, वैसे तो कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए शादी समारोह पर कई कड़े नियम लागू किए गए हैं लेकिन बात करे दुल्हन की तो सजना सवारना तो खास है, वैसे आज बनने वाली दुल्हन के लिए स्किन से सम्बंधित कुछ टिप्स लाए है जिन्हे फॉलो कर आप शादी के दिन चाँद की तरह खूबसूरत दिख सकती है।

सोने से पहले अपने चेहरे को माइल्ड फेस वॉश से साफ करें, इसके अलावा आंखों पर दस मिनट के लिए ग्रीन टी बैग रखें।

हर रात अपने चेहरे को सैलिसिलिक एसिड से साफ करें। त्वचा की देखभाल करते समय जो चीजें आप नियमित कर रहे हैं, वही जारी रखें, शादी से पहले बचे हुए थोड़े समय में कुछ भी नया प्रयास नहीं करना चाहिए।

कोशिश करें आप की नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें, क्योकि ये चेहरे को ज्यादा नुकसान नहीं करता है।

Related News