लोग ₹100 की जगह ₹110 का पेट्रोल क्यों भरवाते हैं, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे
मंदी के दौर में बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आम लोगों के जीवन को बेहद कठिन बना दिया है। जितनी लोगों की कमाई नहीं होती है उतना तो उन्हें पेट्रोल में झौंकना पड़ता है। मंदी के माहौल में लोग ₹100 का भी पूरा तेल नहीं डलाते हैं लेकिन सवाल ये है कि लोग 100 की बजाय 110 रुपए का पेट्रोल क्यों भरवाते हैं।
दस साल बाद आपको खाना होगा ये सब, जान कर नहीं कर पाएंगे यकीन
कुछ दिनों पहले व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज वायरल हुए थे जो ये दावा करते थे कि पेट्रोल पंप पर बेईमानी करने के लिए ऐसे सॉफ्टवेयर सेट करे हुए हैं तो 100, 200, 300, 400, 500, 600 का जितना पेट्रोल आता है उस से 2 से 2.5% पेट्रोल उन्हें कम ही मिलता है।
चाय को शुद्ध हिंदी में क्या कहते हैं? जानिए
हां, यदि 101 201 301 401 501 इस तरह की फिगर में डलवाते हैं तो वह सॉफ्टवेयर काम नहीं करता। इसलिए इस क्रम में पेट्रोल डलवाने के लिए चेंज की चिंता रहती है और दूसरा पेट्रोल पंप पर 101 रुपए का पेट्रोल डलवाना भी थोड़ा अजीब लगेगा इसलिए लोग 110, 210 आदि क्रम में पेट्रोल भरवाते हैं।
हालाकिं कई पेट्रोल पंप ऐसे भी हैं जहाँ इस तरह की हेराफेरी नहीं होती है लेकिन बहुत से पेट्रोल पंप्स पर धड्ड्ले से पेट्रोल की हेराफेरी की जा रही है।