इलेक्ट्रिक प्लग की पिन में चीरा क्यों लगा होता है, जानिए जवाब
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों जब भी हम इलेक्ट्रिक उपकरण का इस्तेमाल करते हैं तो प्लग का उपयोग भी कई बार हमें करना पड़ जाता है। हम आपको पता था कि अक्सर आपने देखा होगा कि इलेक्ट्रिक प्लग की पिन के बीच में चीरा लगा होता है, हालांकि यह क्यों होता है इसके बारे में अधिकतर लोगों को शायद ही पता होता है। दरअसल दोस्तों जब बिजली प्रवाहित होती है तो इलेक्ट्रिक प्लग करंट के कारण गरम हो जाता है जिससे प्लग की पिन फेलकर सॉकेट में चिपक सकती है और कवर डैमेज हो सकता है। दोस्तो इसी कारण प्लग के बीच में कट मार्क दिया जाता है, जिससे कि ज्यादा बिजली प्रवाहित होने पर बिजली इलेक्ट्रॉनिक प्लग की पिन के दो भागों में बंट जाए, जिससे कि प्लग जल्दी गर्म ना हो सके और प्लग डैमेज ना हो।