दवाओं के पैकेट पर लाल पट्टी क्यों बनी होती है, जानिए वजह
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों जब भी हम बीमार होते हैं तो बीमारी से निपटने के लिए दवाई का सेवन करते हैं जो बीमारी को खत्म कर देती है। अक्सर आपने दवाई खरीदते या लेते समय देखा होगा कि कई दवाओं के पैकेट पर लाल रंग की पट्टी बनी होती है, हालांकि इसके पीछे की वजह के बारे में आप नागरिकों को ज्यादा मालूम नहीं होता है। दरअसल दोस्तों जिन दवाइयों के पैकेट पर लाल पट्टी खिंची होती है वह दवाई बिना डॉक्टर के पर्चे के नहीं दी जा सकती है। इसके अलावा कोई भी मेडिकल स्टोर इन दवाओं को बिना डॉक्टर की पर्ची के बेच भी नहीं सकता है। अगर कोई मेडिकल स्टोर इन दवाओं को बिना डॉक्टर की पर्ची के बेचते हुए पाया जाता है तो उसका लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है, साथ ही उसे जुर्माना और सजा भी दी जा सकती है।