आपके साथ भी अक्सर ऐसा हुआ होगा कि जब आप मेडिकल स्टोर पर कोई भी दवा लेने गए होंगे तो आपको एक बड़ा सा पत्ता दिया जाता है जिसमें सिर्फ एक टेबलेट ही होती है। उस समय हम सबके मन में एक सवाल उठता है कि सिर्फ एक टैबलेट के लिए इतना बड़ा पत्ता क्यों बना दिया गया है या उस पत्ते में जो खाली जगह है उसमें और भी टैबलेट डाली जा सकती है।

तो आज हम आपको बता दे कि उस टेबलेट की सारी जानकारी पत्ते पर प्रिंट हो सके, इसलिए ऐसा करते है। अगर दवा का पत्ता छोटा होगा तो उसमें टेबलेट के बारे में सारी जानकारी पत्ते पर आ नहीं पाएगी जैसे कि टेबलेट में प्रयोग होने वाले केमिकल्स के नाम, टेबलेट को बनाने की तारीख , उसकी एक्सपायर होने की तारीख, दवा बनाने वाली कंपनी की जानकारी उस पत्ते पर प्रिंट नहीं हो पाएंगे।

तो बस बात इतनी सी है कि कोई भी टेबलेट उसकी जानकारी उसके साथ साथ बहुत जरुरी है। इसी वजह से कुछ दवाओं का पत्ता बड़ा होता है, इसके अलावा जिन पत्तों पर ज्यादा दवाई होती है उनके बीच में ज्यादा गैप दिया जाता है।

Related News