जैसा की हम सभी जानते है आज के समय में महंगाई लोगो का जान ले रहा है, लेकिन इतने महंगाई में आज बात करेंगे ऐसे इंसान की जो मात्र 25 पैसे में कचौड़ी बेचता है, इस भारी महंगाई के दौर में कोलकाता का एक दुकानदार जो मात्र 25 पैसे में ही कचौड़ी बेचता है। सिर्फ यही नहीं की वो यह काम सिर्फ एक-दो दिन से ही कर रहा है, बल्कि पिछले 29 सालों से करता आ रहा है।

इस व्यक्ति का नाम लक्ष्मी नारायण घोष है और इन्होंने 1990 से अपनी दुकान की शुरुआत एक खाली पड़े कमरे से की थी। एक रिपोर्ट के अनुसार 1990 में सत्ता में ज्योति बसु की सरकार थी और उस समय एक कचौड़ी की क़ीमत मात्र 50 पैसा थी।


लक्ष्मी नारायण ने अपनी दुकान की शुरूआत करते ही बच्चों के लिये कचौड़ी की कीमत मात्र 25 पैसे कर दी। सस्ती कचौड़ी के पिछे उनका मकसद था की कोई भी बच्चा इससे वंचित ना रहे। जब उनका एक इंटरव्यू लिया गया तो उन्होंने बताया कि यदि वे कचौड़ी की कीमत बढ़ा देंगे तो बहुत सारे लोग उनसे निराश हो जायेंगे। इतने लंबे समय से स्कूल के बच्चे उनके यहां कचौड़ी खाने आते हैं, जिससे उन्हें संतुष्टि व आनंद मिलता है।

Related News