अपनी शादी में करीना ने पहना था सास का 43 साल पुराना शरारा, जमकर वायरल हुई थीं फोटोज, आप भी देखें
साल 2012 का अक्टूबर महीना तो सैफ करीना के नाम ही रहा। पूरे चार दिनों तक चले इनकी शादी के रस्मों रिवाज। सैफ करीना की शादी की पार्टी में पूरा बॉलीवुड उमड़ा। हर तरफ से इन्हें बधाईयां मिली और इनमें एक नाम शाहिद कपूर का भी था। बॉलीवुड के सैफीना की शादी को 6 साल हो चुके हैं। बीते 16 अक्टूबर को करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी के 6 साल पूरे हो ये है और अब दोनों मम्मी पापा भी बन चुके हैं। उनका लाडला बेटा तैमूर अब डेढ़ साल का हो चुका है। करीना सैफ के साथ खुश है।
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और उनकी बेगम साहिबा करीना कपूर खान की लव स्टोरी से वैसे तो हर कोई वाकिफ है. शाहिद कपूर से ब्रेकअप के बाद फिल्म ‘टशन’ के दौरान करीना की नजदीकियां सैफ अली खान से बढ़ने लगी थी|
आपको बता दें कि जब सैफ अली खान ने अमृता सिंह से शादी की थी तब करीना कपूर बच्ची थीं और उनकी शादी में शामिल हुई थीं लेकिन ये कौन जानता था कि एक दिन सैफ को अंकल बोलकर शादी की बधाई देने वाली करीना ही उनकी बेगम साहिबा बन जाएंगी.
बता दें करीना ने अपनी शादी में जो शरारा पहना था वो करीब 43 साल पुराना था। इसे उनकी सास शर्मिला टैगोर ने अपनी शादी में पहना था। जी हाँ करीना के पहनने के लिए इस शरारे में कुछ चेंजेस भी किए गए थे। जो डिजाइनकर ऋतु कुमार ने किए थे। ऑरेंज कलर के इस शरारे में करीना बेहद प्यारी लग रही थीं। इस शरारे की कीमत करीब 50 लाख रूपए बताई जा रही है। इस शरारा के साथ करीना ने 40 लाख रुपए का खूबसूरत नेकलेस पहना था। करीना के दुल्हन लुक की ये फोटो खूब वायरल हुई थी। रिसेप्शन में करीना ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर लहंगा पहना था। इस पिंक कलर के लहंगे में करीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं छोटे नवाब ने ब्लैक कलर की शेरवानी पहनी थी।
करीना-सैफ की शादी के वक्त सैफ के बच्चे सारा और इब्राहिम काफी छोटे थे। दोनों इस शादी में शामिल हुए थे। ग्रीन के लहंगे में सारा भी बेहद प्यारी लग रही थीं। उन्होंने अपनी सौतेली मां के साथ फोटोज भी क्लिक करवाई थीं।इसके अलावा 6 साल पहले करीना की शादी बॉलीवुड की सबसे बड़ी खबर बनी थी। क्योंकि, सैफ करीना ने ना तो सात फेरे लिए और ना ही इनका निकाह पढ़ा गया।
दोनों ने 16 अक्टूबर 2012 को रजिस्टर्ड मैरिज किया और भारतीय कानून के तहत पति पत्नी बने। सैफ करीना की शादी का फंक्शन चार दिनों तक चला था। सैफ अली खान की ये दूसरी शादी थी। सैफ अली खान करीना से पहले खुद से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की थी। सैफ ने ये शादी 1991 में ही की थी।
तब सैफ अमृता के इस कदम से उनके परिवार वाले ही पूरा बॉलीवुड सन्न रह गया था। सैफ की मां शर्मिला टैगोर को उनके इस कदम से काफी सदमा लगा था.लेकिन जब सैफ ने शादी के 13 साल बाद अमृता को तलाक देने का फैसला किया तब भी शर्मिला को कम तकलीफ नहीं हुई थी। 22 साल बाद सैफ ने जब दूसरी शादी की तब शर्मिला ने वो सब किया जो वो बेटे की पहली शादी में नहीं कर पाई थी। शर्मिला ने करीना का राजसी स्वागत किया। करीना अब पटौदी परिवार की बहू है और सैफ के साथ काफी खुश हैं।