यह बात सभी जानते हैं कि दिसंबर के महीनें में क्रिसमस के दौरान ठंड बहुत ज्‍यादा बढ़ जाती है। इस महीने में ठंड इस हद तक बढ़ जाती है कि लोग अपने बिस्तर से उठना भी पसंद नहीं करते हैं। यह महीना विशेषकर कपल्स को बहुत अच्छा लगता है। इस महीने को रोमांस का महीना भी कहा जाता है।

- सर्दियों में दिन के मुकाबले रातें बहुत लंबी हो जाती है। सामान्यतया ठंड भी कुछ ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में इस कड़कड़ाती ठंड, गर्म-गर्म कॉफी और जीवनसाथी का साथ हो तो रोमांस का होना लाजिमी है।

- साल 2008 में हुई एक स्टडी की मानें तो सर्दी के मौसम में पुरुषों को महिलाओं की बॉडी कुछ ज्यादा ही अट्रेक्टिव लगती है। क्योंकि उन्हें महिलाओं के शरीर से गर्माहट महसूस होती है।

- दिसंबर महीने में क्रिसमस के मौके पर लोग ट्रिप पर जाना बहुत पसंद करते हैं। दिसंबर का महीना हो, एक खूबसूरत सी जगह हो साथ में हमसफर का साथ। न घर के कामकाज की टेंशन हो और ना ही ऑफिस के कामकाज का दबाव हो। ऐसे में घर से दूर हमसफर के साथ रोमांस का मूड बनना लाजिमी है।

Related News