सेहत से लेकर ब्यूटी तक, कई तरह से फायदेमंद है एलोवेरा, जानें इसके फायदे
हम आस-पास कई पौधों को देखते हैं, जो मानव शरीर के लिए किसी न किसी रूप में उपयोगी होते ही हैं। हालांकि उनमें कई ऐसे पौधे हैं जो केवल शरीर संबंधित रोगों को ही दूर रख सकते हैं। लेकिन एलोविरा, जो एक औषधि पौधा है। सदियों से ब्यूटी प्रॉडक्ट में उपयोग हो रहा है।
मगर क्या आप यह जानते हैं कि एलोविरा का उपयोग कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट के अलावा स्वास्थ्य संबंधी रोगों से छुटकारा दिलाने में भी उपयुक्त है। तो फिर जानते हैं सेहत के लिए एलोविरा के गुण।
सेहत के लिए एलोविरा के गुण
1 – पाचन क्रिया में उपयुक्त
अक्सर लोगों को खाना डाएजस्ट की समस्या रहती है। जिसका उपयुक्त उपचार न मिलने पर लोगों को कब्ज व गैस की परेशानी से दो-चार होना पड़ता है। मगर एलोविरा के 20 ग्राम रस को शहद व नींबू में मिलाकर पीने के बाद, कब्ज व गैस की परेशानी से आपको छुटकारा मिल जाएगा।
2 – रोग प्रतिरोधन क्षमता (इम्युनिटी सिस्टम) का बढ़ना
आजकल की भागदौड़ भरी जिन्दगी में लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता घट रही है। जोकि हेल्थ डायट लेने का बाद भी नहीं मिल रही। मगर एलोविरा का नियमित सेवन से लोग अपनी इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ा कर, शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं।
3 – मोटापा कम करे
आज की सबसे जटिल समस्या है शरीर में बढ़ता मोटापा। जो ह्दय रोग होने का मुख्य कारण भी है। मगर रोजाना 20 से 30 मिली जूस की मात्रा लेने से शरीर का बढ़ता वजन, शरीर के अनुकूल आ जाएगा और आपकी ह्दय संबंधि परेशानी भी दूर हो जाएंगी।
4 – मुंह की सफाई में उपयुक्त
एलोविरा मुंह से जुड़े रोग जैसे छाले, दाद व जलन से छुटकारा दिलाने में उपयुक्त है।
5 – कॉस्मेटिक प्रसाधनों में एलोविरा का उपयोग
लगभग हर ब्यूटी प्रॉडक्ट में एलोविरा होता है। जिसके प्रयोग से बालों व त्वचा में रौनक व कोमलता बनी रहती है। हालांकि कॉस्मेटिक से जुड़े ऐसे भी कई तरीके हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते हैं।
– धूप में जाने से पहले उपयोगी है एलोविरा जेल
एलोविरा में सूर्य किरणों से लड़ने के शक्तिशाली चिकित्सक गुण होते हैं। इसके हर्बल चेहरे में एक परत के रूप में काम करते हैं और साथ ही एंटी ऑक्सीडेंट गुण शरीर में नमी की कमी की भरपाई में मदद करते हैं। इसलिए धूप में जाने से पहले एलोविरा का रस लगाकर जाएं।
– बालों को रखे सॉफ्ट व डैंड्रफ मुक्त
अक्सर बालों की समस्या से सभी लोग परेशान रहते हैं। जिसमें बालों का रुखापन व डैंड्रफ की समस्या अधिक है मगर बालों में रोजाना एलोविरा का रस लगाने से आप रुखापन व डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा ले सकते हैं ।
– कंडिशनर के लिए एलोविरा
शैम्पू के बाद बालों में चमक कायम करने के लिए लोग कंडिशनर का उपयोग करते हैं। मगर प्राकृतिक कंडिशनर यानि एलोविरा जैल को लगाकर आप बालों की खोयी हुई चमक दोबारा ला सकते हैं।