दुनिया में ऐसी-ऐसी विचित्र बातें होती रहती हैं जो हमें अजीब भी लगती है। भारत में किसी को फांसी देने के बाद जज पेन की निब को तोड़ देता है वहीं पाकिस्तान की संसद में हनुमान जी की गदा रखी जाती है।

इस से आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि क्या हमारे बजरंगबली के गदा को अब Pakistani भी पूजते हैं? दरअसल पाकिस्तान की अदालत में भी जज के सामने हनुमान जी की गदा रखी जाती है।

हिंदू धर्म के अनुसार ऐसे ही कोई गदा को धारण नहीं कर सकता है। लालच, क्रोध, अहंकार, वासना और लगाव आदि से दूर होना चाहिए। प्राचीन भारत में गदा का काफी महत्व है। इसे केवल एक हथियार के रूप में ही इस्तेमाल नहीं किया जाता बल्कि इसी के साथ ये संप्रभुता शासन का अधिकार और शासन करने की शक्ति का प्रतीक माना जाता है। इसी कारण से पाकिस्तान में अदालत में जज के सामने गदा रखी जाती है।

सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में इसी तरह की गदा विधानसभा के अंदर देखने को मिलती है। इसका रंग रूप देश के हिसाब से अलग-अलग होती है।


पाकिस्तान एक ऐसा देश हैं जहां हिंदू धर्म एवं अन्य सम्प्रदाय के वाले लोग जहाँ काफी संघर्ष कर रहे हैं वहीं एक ऐसा नियम या रिवाज अपने आप में ही विरोधाभास है।

Related News