नए कपड़ों में उल्टी साइड में फैब्रिक का एक्स्ट्रा पीस क्यो दिया जाता है, जानिए खास वजह
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों जब भी हम मार्केट से कोई कपड़ा खरीदते हैं तो अच्छी क्वालिटी का ही कपड़ा खरीदने की कोशिश करते हैं। आज मार्केट में आपको अलग-अलग ब्रांड के कपड़े देखने को मिल जाएंगे जो महंगे होने के साथ-साथ बेहतरीन लुक भी देते हैं। दोस्तों मार्केट में कपड़े खरीदते समय अक्सर आपने देखा होगा कि कपड़ों मे उल्टी साइड फैब्रिक का एक्स्ट्रा पीस लगा होता है हालांकि इसके पीछे की वजह के बारे में तो लोगों को ज्यादा मालूम नहीं होता है। दरअसल दोस्तों कपड़ों के उल्टी साइड में फैव्रिक का एक्स्ट्रा पीस इसलिए होता है ताकि आप उसके फैब्रिक की रंग की पकड़ देख सकें। यह एक्स्ट्रा पीस यह बताता है कि आपके कपड़े का कलर कैसा है और कितने समय में फीका पड़ रहा है।