लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों जब भी हम अपने घरों में प्याज काटते हैं तो हमारी आंखों में आंसू आने लगते हैं। दोस्तों अधिकतर भारतीय लोगों को शायद ही इस बात का अंदाजा होगा कि प्याज काटते समय हमारी आंखो में आंसू क्यों आते हैं। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि प्‍याज में सिन-प्रोपें‍थि‍यल-एस-ऑक्‍साइड नामक केमिकल पाया जाता है। दोस्तो जब हम प्‍याज को काटते है तो इसमें मौजूद यह केमिकल आंखों में मौजूद लेक्राइमल ग्‍लैंड को उत्‍तेज‍ित करता है जिस वजह से आंखों से आंसू निकलने लगते हैं।

Related News