क्यों करते है ज्यादातर पुरुष अपने बालों को लेकर ये गलती, तभी तो लगते है झडऩे
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में लड़कियां ही नहीं बल्कि लडक़े भी अपने खूबसूरती को लेकर कुछ न कुछ करते रहते है जिससे वह हर मौके पर हैंडसम खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ सके ऐसे में इस समर मौसम में लडक़ों को अपनी त्वचा के साथ साथ बालों को लेकर भी सतर्क रहना जरूरी होता है क्योंकि गर्मियों में बालों के डेमेज होने का खतरा ज्यादा होता है। ऐसे में आप इस मौसम में अपने बालों को कैसे स्वस्थ बनाए रख सकते है उसके बारे में जानकारी जरूर रखें जिससे वह टूटने से बचे रहेंगे और आपकी हेयर स्टाइल को लेकर भी किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी आइए जानते है
अगर आप अपने बालों को स्वस्थ खूबसूरत और मुलायम चाहते है तो कभी भी गीले बालों को ब्रश या कंघी न करें। क्योंकि ऐसा करने सेे बालों के ज्यादा टूटने की संभावना बनी रहती है। ं गर्मियों के मौसम की बात करें तो इसमें हॉट हेयरड्रायर, हीटिंग रोड का इस्तेमाल करने से भी यंग लडक़ों को बचना चाहिएआपकों बतादें की सनस्क्रीन लोशन सिर्फ त्वचा की ही रक्षा नहीं करता है ये बालो का भी खास ख्याल रखते है ऐसे में आप अपने बालों के लिए धूप से बचाव वाले प्रोडेक्ट यूज कर सकते है इस मौसम में आप जितना ज्यादा अपने शरीर के हर एक हिस्से को तेज धूप से बचाएंगे उतना ही आपकी खूबसूरती के लिए सही है। इस मौसम में त्वचा ही डैमेज नही ंहोती है बल्कि बालों को भी तेज धूप से बचाना चाहिए
जिससे आपके बाल सेफ भी रहेंगे और टूटने से बचे रहेंगे। जिसके लिए आप बाहर जाने से पहले कैप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। पर ध्यान रहे वह ज्याद टाइट न हों क्योंकि ऐसा होने से बाल झडऩे की प्रॉब्लम हो सकती है