आखिर रात में ही क्यों रोते हैं कुत्ते, यहाँ जानिए 5 कारण
आपने कई बार देखा होगा कि कुत्ते रात में रोते हैं। हम इसे अन्धविश्वास से जोड़कर देखते हैं और तरह तरह के अनुमान लगाते हैं। लेकिन इसके पीछे के असली कारण के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
किसी के मौत की पूर्व सूचना!
हमारे समाज में प्रचीन काल से माना जाता है कि जब किसी की मौत होने वाली होती है तो कुत्ते पहले ही रोने लगते हैं क्योकिं उन्हें पहले से ही इस बात का आभास होता है। एक ऐसी ही मान्यता है कि कुत्ते का रोना बुरा होता है। यानी कि अपशकुन।
अजूबा है 6 गज में बना ये तीन मंजिला घर, किराया मात्र 3500 रुपये
'आत्मा’ का है मामला
ज्योतिष के अनुसार जब कुत्तों को आस पास कोई आत्मा दिखाई देती है तो वे रोने लगते हैं। माना जाता है कि इंसान आत्माओं को नहीं देख सकते हैं लेकिन कुत्ते देख सकते हैं । इस कारण भी लोग अपने आसपास कुत्ते को रोता हुआ देख उसे भगाने लगते हैं।
विज्ञान का क्या है कहना
विज्ञान की इस बारे में अपनी एक अलग राय है। विज्ञान के अनुसार कुत्ते कभी रोते नहीं है दरअसल वे हौल करते हैं। असल में रात में ऐसी आवाज निकालकर वह सड़क या इलाके में दूर अपने दूसरे साथियों तक मेसेज पहुंचाते हैं।
लवमैरिज कर बारात के साथ वापस लौट रहा दूल्हा हुआ गायब, फिर जो हुआ उस से सब रह गए सुन्न
दर्द में साथियों को बुलाना
इसके अलावा जब कुत्ता किसी दर्द में होता है या उसे चोट लग जाती है तो भी वो हौल करके अपने साथियों को अपनी स्थिति के बारे में बताते हैं और उन्हें बुलाते हैं।
अकेलापन महसूस करने पर भी करते हैं हौल
इंसान की तरह कुत्तों को भी अकेला रहना नहीं पसंद। इसलिए जब कभी वह अकेला महसूस करते हैं तो अपने साथियों को बुलाने के लिए हौल करते हैं।