अपनी बेटियों की शादी क्यों नहीं करते थे मुग़ल सम्राट, कारण जानकर होगी हैरानी
भारत में मुगल साम्राज्य लगभग 500 सालो तक था, इस दौरान कुछ मुगल शासकों ने लूटपाट की, तो कुछ शासकों ने शानदार निर्माण कार्य किये जो आज भी मौजूद हैं, मुगल शासकों ने कई भारतीय राजाओं के साथ अच्छे सम्बन्ध भी स्थापित किये, और कई मुगल शासकों ने भारतीय राजाओं से सम्बन्ध बनाने के लिए इन राजाओं के यहाँ वैवाहिक सम्बन्ध स्थापित किये।
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अधिकतर मुगल शासकों ने अपनी बेटियों की शादी किसी भारतीय राजा से नही की, लेकिन आखिर मुगलों ने भारत में अपनी बेटियों का विवाह बहुत कम क्यों किया था, आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं।
दरअसल इतिहासकारों के अनुसार भारत में जब मुगल साम्राज्य का शासन था, और पूरे भारत में मुगल शासकों का ही राज्य चल रहा था, ऐसे में किसी अन्य राजा की मुगल शासकों के सामने आंख मिलाने की हिम्मत नही होती थी, और लगभग सभी राजा मुगल साम्राज्य के आधीन राज्य करते थे।
जबकि मुगल शासक चाहते थे कि उनकी बेटियों की शादी केवल सम्राट से ही हो, इतिहासकारों के अनुसार मुगल शासक मानते थे कि अगर वो किसी से अपनी बेटी की शादी करेंगे तो उन्हें उस व्यक्ति के सामने झुकना पड़ेगा, यही कारण है कि मुगल शासकों की ज्यादातर बेटियां अविवाहित रहीं।