बिजली के तार पर बैठे पक्षियों को आपने कई बार देखा होगा और मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर इन्हें करंट क्यों नहीं लगता? इसी के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

इस बारे में जानने से पहले आपको बिजली के बुनियादी सिद्धांत के बारे में जानना होगा। बिजली के बुनियादी सिद्धांत के अनुसार इलेक्ट्रोन्स तभी आगे बढ़ते हैं जब सर्किट पूरा होता है। यानी सर्किट पूरा हुए बिना करंट नहीं दौड़ता है। यानी केवल एक तार के बूते बल्ब नहीं जलेगा।

पक्षियों को करंट क्यों नहीं लगता?
जब भी पक्षी बिजली के तार पर बैठते हैं तो वो केवल एक ही तार पर बैठे हुए होते हैं। दूसरे तार से संपर्क नहीं होने की वजह से सर्किट पूरा नहीं हो पाता है और इसलिए पक्षियों को करंट नहीं लगता है।

चमगादड़ को क्यों लग जाता है करंट?
चमगादड़ों का भी बिजली के तारों पर लटकना आम बात है। लेकिन कई बार चमगादड़ों को करंट लग जाता है। यहाँ दिक्कत उनकी पोजीशन को लेकर है। चमगादड़ों को भी तबतक करंट नहीं लगेगा, जबतक वे सर्किट पूरा न कर लें।

दरअसल, चमगादड़ उल्टे लटकते हैं और उनके दो बड़े पंख होते हैं ,कई बार गलती से उनके पंख दूसरे तार के संपर्क में आ जाते हैं और ऐसे में सर्किट पूरा हो जाने के कारण उन्हें करंट लग जाता है।

Related News