हवाई जहाज में अगर आप कभी भी सफर किए है तो आपने काफी कुछ अनुभव किया होगा अपने देखा होगा कि आपकी हेल्प के लिए जहाज मे अटेंडेट्स हमेशा उपस्थित रहती हैं, दरअसल यह Air Hostess होती हैं। लेकिन आपने नोटिस किया होगा तो फ्लाइट में अटेंडेंट आदमियो के बजाए महिलाएं ही ज्यादा रखी जाती हैं,अधिकतर एयरलाइंस महिलाओं को ही सिलेक्ट करते हैं। क्या आप इसकी वजह जानते है? चलिए आपको बताते हैं।


कहते हैं कि लोग पुरुषों के बजाए महिलाओं की बातों पर ध्यान देते हैं और उन्हें ध्यान से सुन लेते हैं,इसलिए जब दिशा निर्देश देने बात होती है तो महिलाएं ही बताती हैं।

ऐसा भी कहा जाता है कि महिलाओं की मैनेजमेंट स्किल्स ज्यादा बेहतर रहती हैं, ऐसे में वह यात्रियों की सेवा में ज्यादा ठीक होती हैं और कम समय में समाधान भी कर देती हैं।

यह भी कहते है कि फीमेल ज्यादा उदार नेचर की होती हैं और अट्रक्टिव भी, केबिन क्रू के लिए यह एक बहुत जरूरी विशेषता होती है।

ऐसा भी माना जाता है कि महिलाओं का वेट पुरुषों से कम रहता है और किसी भी फ्लाइट के लिए ये एक जरूरी बात है, क्योंकि ज्यादा वेट का अर्थ ज्यादा फ्यूल बताया जाता है।

Related News