जिसका नाम अंग्रेजी के K अक्षर से प्रारंभ होता है? जानिए कैसा हैं उनका वास्तविक स्वभाव
ज्योतिषशास्त्र के अंतर्गत व्यक्ति की राशि, उसके जन्म के नक्षत्र और तारीख के साथ-साथ उसके नाम का पहला अक्षर भी काफी महत्वप्पोर्ण साबित होता है। ऐसा माना जाता है आपका नाम किस अक्षर से शुरू होता है यह बात आपके स्वभाव के विषय में काफी कुछ बयां करती है।आज हम आपको उन महिलाओं की खूबियां बताने जा रहे हैं जिनका नाम अंग्रेजी के ‘के’ अक्षर से शुरू होता है।
इमोशनल स्वभाव
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जिन महिलाओं का नाम ‘के’ से शुरू होता है वे स्वभाव से काफी इमोशनल होती हैं। ये बहुत ही जल्द किसी को भी अपना दोस्त बना लेती हैं, जिस कारण इन्हें जीवन में कई बार धोखे भी खाने पड़ते हैं
बेहद महत्वकांक्षी
‘के’ अक्षर वाली लड़कियां बेहद महत्वकांक्षी मानी जाती हैं इनके लिए कॅरियर बहुत मायने रखता है। ये अपनी जिन्दगी अपनी शर्तों पर ही जीना पसंद करती हैं।
सुंदरता की तलाश
जिन लड़कियों का नाम ‘के’ अक्षर से प्रारंभ होता है वे खूबसूरती को पसंद करती हैं,इसलिए वे अपनी खूबसूरती और बाहरी सुंदरता पर जोर देती ही हैं साथ ही साथ दूसरों में भी वे सुंदरता हे तलाशती हैं।
हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं
ये लड़कियां अपने जीवन में किसी का भी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं कर सकतीं, इन्हें रोक-टोक नहीं भाती। अगर इनका मन किसी काम में नहीं लग रहा तो वे जबरदस्ती उस काम को नहीं करतीं।