Corona संकट के बीच आए WHO के बयान, कहा- भारत में संक्रमण को रोकना.....
कोरोना की दूसरी लहर ने देश में कोहराम मचा रखा है, रोजाना हजारों लोग इस वायरस की चपेट आ रहे हैं, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है,इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के शुक्रवार को आए एक बयान ने सभी को चिंता में डाल दिया है।
WHO इमरजेंसी के डायरेक्टर माइक रयान ने कहा, भारत में कोरोना ट्रांसमिशन को कम करना बहुत मुश्किल काम है, लेकिन हमें संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए जो भी संभव हो सके करते रहना चाहिए। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई राज्यों में कोरोना कर्फ्यू और पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा चुका है। कर्फ्यू और पूर्ण लॉकडाउन से कुछ असर तो होगा।
अगर शुक्रवार को जारी कोरोना के आंकड़ों पर गौर करें तो पूरे देश में एक दिन में रिकॉर्ड 3,32,730 नए मामले सामने आए, जबकि 2,263 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 1,86,920 पर पहुंच गई।