Cockroaches problem: घर से भगाना चाहते हैं कॉकरोच, तो इन नुस्खों का आज ही शुरू कर दे इस्तेमाल
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों ज्यादा गंदगी की वजह से कई बार हमारे घर में जगह-जगह कॉकरोच दिखाई देने लगते हैं। दोस्तों कॉकरोच खाने-पीने की वस्तुओं पर बैठ जाते हैं, जिस वजह से कई बार बीमारियां होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। अधिकतर लोगों के बिस्तर में भी कॉकरोच अंडे दे देते हैं जो भी बीमारी बढ़ने का महत्वपूर्ण कारण माना जाता है। आज हम आपको कॉकरोच भगाने के घरेलू टिप्स बताने जा रहे हैं।
1.दोस्तों घर से कॉकरोच भगाने के लिए एक मुट्ठी नीम की पत्तियां को पीस कर 1 लीटर पानी में घोलकर अच्छी तरीके से छानकर स्प्रे बोतल में भर ले। रोज इस मिश्रण को कॉकरोच वाले स्थान पर स्प्रे कर दे। कुछ दिनों में कॉकरोच घर से चले जाएंगे।
2.एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में चीनी और ब्रेकिंग सोडा मिलाकर कॉकरोच वाले स्थान पर स्प्रे करने पर कॉकरोच समाप्त हो जाते हैं।