घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए ज्यादातर लोग घर में फूल रखते है, ताजे-सुगंधित फूल घर की शोभा बढ़ाते हैं और इससे घर में सकारत्मकता आती है। लेकिन कई बार हम घर में गुलदस्ते में फूल रखते हैं और दो-तीन में ये फूल सूखने लगते हैं। ऐसे में सूखे हुए फूलों घर में रखने से घर में का नकारात्मक आती है। वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में सूखे फूलों को रखने से घर में वास्तु दोष उत्पन्न होता है और जीवन में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में रखे सूखे फूल किसी शव की तरह होते हैं। जैसे घर में शव नहीं रखा जाता है, वैसे ही सूखे फूल भी घर में नहीं रखने चाहिए।

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में हमेशा ताजा फूल ही रखने चाहिए। जिस घर में ताजे फूल होते हैं, वहां सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है। वहीं, घर में सूखे फूलों में रखने से वास्तुदोष उत्पन्न होता है।

वास्तुशास्त्र के अनुसार जिस घर में सूखे फूल रहते हैं उस घर में माँ लक्ष्मी कभी प्रवेश नहीं करती हैं और घर में दरिद्रता आती है। घर में सूखे फूल रखने से धन हानि होती है घर में धन नहीं रुकता।

Related News