पूरी दुनिया में कोरोना के कहर से चिंतित है WHO के प्रमुख डॉ. टैड्रॉस ने दी ये सलाह
पूरी दुनिया में कोरोना का प्रकोप पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक तेजी से फैल रहा है। इसको लेकर पूरी दुनिया चिंतित है। हर दिन संक्रमण का मामला बढ़ रहा है, तो वही मरने वाले की संख्या भी बढ़ रही है, इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेससने इन मामलों पर चिंता जताते हुए कहा है कि इस बार काफी तेजी से उन देशों में भी कोरोना के मामले आ रहे हैं जहां पर पिछले वर्ष नहीं आए थे या बेहद कम थे।
उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पूरी दुनिया में संक्रमण के मामले और मरीजों की मौतों का सिलसिला बढ़ रहा है जो बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने आगाह किया है कि हम जितना इसके संक्रमण को लेकर लापरवाह होंगे उतना ही ये अधिक तेजी से फैलेगा। इसको रोकने के लिए ये बेहद जरूरी है कि नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए।
आपको बता दे इस महामारी से बचने के लिए सबसे पहले एक बात का ध्यान रखे कि फेस माक्स लगाना बहुत जरुरी है, घर से तभी निकले जब बहुत जरुरी काम हो, भीड़वाली जगह से दुरी बनाकर रखे। आप जितना इन बातो का ध्यान रखेंगे उतना सेफ रहेंगे।