देहरादून : तानशीपुर में एक वृद्धा की गला रेत कर हत्या कर दी गयी। मृतक की बेटी ने संपत्ति विवाद में परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम तानशीपुर निवासी लीलावती (80) अपनी विधवा पुत्री कमलेश के साथ गांव में रह रही थी।

कमलेश बुधवार दोपहर करीब दो बजे बेटी को स्कूल से लेने गया था। इस दौरान किसी ने लीलावती का गला काटकर हत्या कर दी। करीब 3 बजे कमलेश बेटी को स्कूल से घर ले गया और मां को बुलाया लेकिन काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला। कमलेश ने किसी तरह दरवाजा खोला। उसने घर के आंगन का नजारा देखा तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। लीलावती का शव खून से लथपथ पड़ा था। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। मृतक की बेटी का आरोप है कि संपत्ति के विवाद में परिचितों ने मां की हत्या कर दी।

वही कोतवाली प्रभारी राजीव रौथन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक, लीलावती तनशीपुर गांव में अपनी विधवा बेटी के साथ एक मकान में रह रही थी। कमलेश की शादी बिझौली गांव में हुई थी। करीब 13 साल पहले उसके पति का देहांत हो गया था। तब से वह अपनी मां के साथ तांशीपुर में रह रही थी। कहा जा रहा है कि महिला की बेटी ने बिझौली गांव से अपनी संपत्ति बेच दी और तानशीपुर गांव में कुछ संपत्ति ले ली। मृतक के नाम कीमती संपत्ति भी थी। इसी बात को लेकर परिचितों से विवाद हो गया।

Related News