1. सवाल- किस फल का बीज उसके बाहर होता है ?
उत्तर : स्ट्रॉबेरी

2. सवाल- पश्चिमी वाहिनी नदियों में दो पर्वत श्रेणियों के बीच कौन सी नदी बहती है?
उत्तर : नर्मदा नदी

3. सवाल- भारत में धारणीय विकास के दृष्टिकोण से विद्युत उत्पादन का सबसे अच्छा स्रोत कौन है ?
उत्तर : जल विद्युत

4 - 10 रुपए का नोट बनाने में कितना खर्चा आता है?
जवाब - आरटीआई के अनुसार 5 रूपये का नोट छापने में 50 पैसे खर्च होते है 10 रूपये में 0.96 पैसे और 50 का नोट छापने में 1.81 रूपये और 100 का नोट छापने में 1.79 रूपये खर्च होता है।

5 - किस स्थान पर सिंधु घाटी सभ्यता का बन्दरगाह स्थित है?
जवाब - लोथल

Related News