आम लोगो से बहुत अलग होती सेक्‍स वर्कर्स की लाइफ और काफी दर्दनाक होती है। वैसे इन दिनों देश में जगह जगह पर जिस्‍मफरोशी का धंधा चल रहा है। बात करे सेक्स वर्कर की तो जवानी के दिनों में सेक्‍स वर्कर्स को हर दिन जुल्‍म सहने पड़ते हैं वहीं उम्र ढलने पर भी इनका जीवन दयनीय होता है। काम करते हुए उन्हें हमेशा ये डर सताता है कि कहीं कोई दिन ऐसा न आए जब उनके दरवाज़े पर एक भी ग्राहक न हो।


वैसे आपने कभी सोचा है कि उम्र ढलने के बाद ये महिलाएं कहां जाती हैं और क्‍या करती हैं। हाल ही में नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर जीबी रोड़ पर सेक्‍स वर्कर के रूप में काम करने वाली एक बूढी महिला को काफी गंदे कपड़ों में बैठे हुए देखा। उस बूढी महिला के पास खड़े एक शख्‍स ने जब उनसे पूछा कि वह यहां क्‍या कर रही हैं और कैसे आईं तो उस महिला ने एक चौंका देने वाला सच बताया।


उस बूढ़ी महिला ने बताया कि वह जवानी के दिनों में एक वेश्‍या थी लेकिन उम्र ढलने के बाद उसे कोठे से बाहर निकल दिया। इस घटना से ये पता चलता है कि वृद्ध होने के बाद ये महिलाएं भीख मांगकर अपना गुज़ारा करती हैं।

Related News