हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक, सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। भगवान शिव की कृपा से जातक के भौतिक कष्ट दूर होते हैं तथा जीवन काल में उसे आध्यात्मिक शांति मिलती है।

सोमवार के दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान करके शिवालय में जाकर सबसे पहले शुद्ध जल से शिवलिंग का अभिषेक करें। पूजा करते समय ऊं महाशिवाय सोमाय नम: का जाप करें। भोलेनाथ की कृपा से जातक के तन, मन और धन से जुड़ी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं।

शिवलिंग पर गन्ने का रस अथवा शहद अर्पित करें, इससे कारोबार और नौकरी संबंधित समस्याएं दूर हो जाती हैं। भगवान शिव का भस्म, धतूरे, पुष्प और कपूर से आरती करें, सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

भगवान शिव का पंचाक्षर मंत्र
उपरो​क्त विधि-विधानपूर्वक महादेव की पूजा-अर्चना करने के बाद कुश के आसन पर बैठकर रुद्राक्ष की माला से पंचाक्षर मंत्र ऊं नमः शिवाय का जाप करें। यह मंत्र अमोघ एवं मोक्षदायी है। इसके अलावा जब आप कोई विकट समस्याओं से घिरे हों तब ऊं नमः शिवाय शुभं शुभं कुरू कुरू शिवाय नमः ऊं का जाप करें, इससे जीवन में पुण्य लाभ मिलता है।

Related News