जब करीना के ड्रेसिंग स्टाइल को कॉपी करती दिखी दिशा,देखे तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान जहां फिल्म 'गुड़ न्यूज' को लेकर सुर्खियां बटौर रही हैं वहीं एक्ट्रेस दिशा पाटनी की अपकमिंग फिल्म 'राधे' का भी सबको बेसब्री से इंतजार है। मगर, फिलहाल दोनों अपनी एक ड्रेस को लेकर काफी चर्चा में हैं। आपको बात दे कि दिशा ने अपने फिल्म प्रमोशन के दौरान करीना के लुक को कॉपी किया है।
दरअसल, बीते दिनों अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर दिशा ग्रीन कलर के शिमरी गाउन में स्पॉट हुई। उनका यह गाउन काफी हद तक करीना कपूर से मैचिंग थी। करीना ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के रिसेप्शन पर इसी तरह का ग्रीन शिमरी गाउन पहना था।
दिशा के गाउन में थाई हाई स्लिट था जो उनके हॉट लुक दे रहा था। वहीं करीना का गाउन स्ट्रेट था, जिसमें कोई स्लिट या कट नहीं था।पार्टी के हिसाब से इस तरह का शिमरी गाउन बहुत ही बेस्ट ऑप्शन है। आगा आप बहुत जल्द किसी पार्टी का हिस्सा बनने वाली है तो आप इस तरह के शिमरी गाउन वियर कर सकती है।