सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान के बर्थडे पर सैफ-करीना के पुराने घर पर शानदार पार्टी रखी गई। इसमें बीटाउन के कई सितारों से लेकर स्टारकिड्स शामिल हुए,बात करे सारा अली खान इस दौरान उनका लुक स्टाइलिश और गर्ली लग रहा था। हालांकि, सबसे ज्यादा अटेंशन उनके पर्स ने बटोरा, जो कुछ ज्यादा ही हटकर डिजाइन का था।


सारा ने पार्टी के लिए लाइट ब्लू शेड की वन पीस ड्रेस चुनी थी। इस आउटफिट की स्पगैटी स्लीव्स, डीप कट नेकलाइन और शॉर्ट लेंथ लुक में बोल्डनेस का तड़का लगा रही थी।

पार्टी लुक में सारा अली खान सिर से लेकर पैर तक एकदम परफेक्ट और सुपर स्टाइलिश नजर आ रही थीं, इसलिए उन्हें तारीफ भी काफी मिली। हालांकि, सबसे ज्यादा अटेंशन तो उनके पर्स ने बटोरा, जो बेहद हटकर स्टाइल का था। ये स्लिंग बैग ड्रिंक कप शेप का था, जिसमें ऊपर स्ट्रॉ डिजाइन भी थी। इस वजह से कुछ लोगों ने सवाल तक कर दिया कि ये अदाकारा आखिर पार्टी में 'पानी की बोतल' लेकर क्यों पहुंच गई?

Related News