Hair care: रात में या सुबह बालों को धोना कब होता है बेहतर, जानिए
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों अधिकतर लोग इस बात को लेकर संचय में रहते हैं कि रात में या सुबह, बालों को धोने का सही समय कौन सा रहता है। दोस्तों इस बात को लेकर कई हेयर एक्सपर्ट ने अपनी राय भी दी है। दोस्तों अधिकतर हेयर एक्सपर्ट का कहना है कि दिन के दौरान बाल धोना बेहतर माना जाता है। हेयर एक्सपर्ट के अनुसार दिन में बाल धोने पर उन्हें सूखने का समय मिल जाता है, जबकि रात को बाल धोने पर वह जल्दी सूख नहीं पाते है और लोग गीले बालों में ही सो जाते हैं जिस कारण बालों में कई परेशानियां शुरू जाती है। इसके अलावा डॉक्टरों का भी कहना है कि रात के मुकाबले दिन में बाल धोना फायदे मंद माना जाता है। डॉक्टरों का कहना है कि रात में बाल धोने से सर्दी-खांसी की समस्या हो सकती है, इसलिए रात में बाल नहीं धोने चाहिए।