Air Force Pilot बनने के लिए क्या क्या होनी चाहिए योग्यता, जानिए यहां सब कुछ
इंडियन एयर फोर्स (IAF) में पायलट बनने के लिए चार तरीके हैं,नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA), कम्बाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम (CDSE), NCC और शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) कोर्स के जरिये IAF में फ्लाइंग ऑफिसर बना जा सकता है। उम्मीदवार 12वीं पास करने के बाद एनडीए ज्वाइन कर सकते हैं. बाकी कोर्स में दाखिले के लिए ग्रेजुएट होना होगा,
एयरफोर्स पायलट की योग्यता:
भारत का नागरिक हो.
एयरफोर्स का पायलट बनने के लिए जो भी शैक्षणिक योग्यता चाहिए वह उम्मीदवार के पास हो.
उम्मीदवार ने फिजिक्स और मैथ्स के साथ 12वीं की परीक्षा पास कर ली हो या परीक्षा में शामिल होने जा रहा हो.
CDSE, NCC स्पेशन एंट्री और AFCAT उम्मीदवार ग्रेजुएट हों. इंजीनियरिंग डिग्री धारक भी CDS परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
उम्र सीमा: एनडीए परीक्षा के लिए- 16 से 19 साल
CDSE, NCC स्पेशल एंट्री और AFCAT के लिए - 20 से 24 साल
वेतन : भारतीय वायुसेना के पायलट और फ्लाइंग ऑफिसर को 15600 से 66,110 रुपये तक की सैलरी प्राप्त होती है.