बस-ट्रेन से लेकर ट्रैफिक सिग्नल तक हर जगह आपको किन्नर दिख जाएंगे और ऐसा कहते हैं कि किन्नरों को हमेशा कुछ न कुछ पैसे दे देने चाहिए, वरना अपशकुन होता है, क्योंकि किन्नरों को आशीर्वाद ज़रूरी है, लेकिन वो किसी को श्राप दे दे तो उसका बहुत बुरा हो सकता है।

राजा महाराजा भी अपने दरबार में हमेशा एक किन्नर को अवश्य रखा करते थे. यह किन्नर राजा के दरबार में हंसी मजाक एवं नाच-गाना किया करते थे. आपने गौर किया होगा कि जब भी कोई त्यौहार आता है या किसी के घर में कोई खास मौका होता है, किसी बच्चे का जन्म होता है तो किन्नर वहां पर बधाइयां देने पहुंच जाते हैं और उसके बदले इनाम में पैसे मांगते हैं।


जब कोई त्यौहार आता है या कोई खास मौका देते किसी की शादी या बच्चे का जन्म अथवा नए मकान का उद्घाटन इन सभी कार्यों में किन्नरों को यदि पैसा दिया जाता है तो उन की दुआओं से व्यक्ति के जीवन में खूब खुशियां आती हैं इसीलिए जब भी यह व्यक्ति आते हैं तो इन्हें पैसा देने से कोई मना नहीं कर पाता है। इसीलिए आप भी कभी किन्नरों को पैसे देने से साफ मना करने की गलती न करें, क्योंकि उनकी बद्दुआएं आपको बर्बाद कर सकती हैं।

Related News