क्या खास बात है दीपिका के शादी के जोड़े की, जानकर आँखे भर आएगी आपकी
बॉलीवुड की हिट जोड़ी दीपिका-रणवीर रियल लाइफ में मैरिड कपल बन चुका है। दोनों ने इटली के लेक कोमो में 14 नवंबर को कोंकणी रिवाज से शादी की जबकि कल यानि 15 नवंबर को उन्होंने आनंद कारज रीति से दोबारा शादी रचाई। काफी लम्बे समय के बाद दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ गई।
वैडिंग लुक में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। वेडिंग का रॉयल लुक उन्हें एकदम राजा-रानी की तरह दिखा रहा है। लेकिन क्या आपको पता है दीपिका की शादी में उनका वेडिंग ऑउटफिट में क्या था खास ,चलिए बताते है। दीपिका के शादी के जोड़े में उनके दुपट्टा पर स्वाहाग बत्ती रहने का मूल मंत्र लिखा हुआ है दीपिका को ये दुपट्टा उनके मम्मी पापा की तरफ से दिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के वेन्यू व मंडप को रेड कलर के गुलाब के फूलों से सजाया गया है जिसकी सजावट मेमं इटैलियन फ्लोरिस्ट टीम को करीब 16 घंटे लगे।