जबसे कोरोना वायरस नाम की महामारी ने विश्व भर में अपनी जड़े फैलाई है तब से इस से जुड़े कई ऐसे शब्द भी सुनने में आ रहे हैं जिनका हमें अर्थ पता नहीं होगा। आज हम आपको इन्हीं शब्दों का अर्थ बताने जा रहे हैं।

सबसे पहले पैन्डेमिक शब्द का अर्थ जानते हैं। आपने सुना होगा कि कोरोनावायरस को पैन्डेमिक घोषित कर दिया गया है। इसका अर्थ होता है वैश्विक महामारी। इस शब्द का इस्तेमाल तब किया जाता है जब कोई बीमारी काबू के बाहर हो जाती है।

COVID 19 को पैन्डेमिक घोषित कर दिया गया है.

COVID-19 क्या है

SARS-CoV-2 उस वायरस का नाम है जिस से कोरोना फैलता है और इस डिजीज को कोरोना वायरस नाम दिया गया है। इसका पहला मामला 2019 में सामने आया, इसलिए उसके साथ 19 लिखा जाता है।

Social Distancing (सोशल डिस्टेंसिंग)

सोशल डिस्टेंसिंग का अर्थ है लोगों से दुरी बना लेना। आपको घर से बाहर निकल कर मॉल जाना, रेस्टॉरेंट, सिनेमा हॉल और ऐसी किसी भी जगह जाने से बचना चाहिए जहाँ से ये बीमारी फैल सकती है। इसे ही सोशल डिस्टेंसिंग कहा जाता है।

Incubation (इन्क्यूबेशन)

दखिए जब वायरस हमारे शरीर में प्रवेश करता है, तब तुरंत ही उसके लक्षण दिखने लगे, ऐसा जरूरी नहीं है। इन लक्षणों को दिखने में 2 से 14 दिन लगते हैं और इसे कहते हैं Incubation पीरियड। तब उस व्यक्ति से अन्य लोगों को भी ये वायरस फैल सकता है तब उन्हें घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए।

Self- Isolation (सेल्फ आइसोलेशन)

सेल्फ आइसोनेशन का अर्थ है कि आपको संक्रमण से बचने के लिए घर में ही रहना चाहिए और संक्रमित लोगों से खुद को दूर ही रखना चाहिए। एक निश्चित जगह पर खुद को रखने का अर्थ है सेल्फ आइसोलेशन

Self Quarantine (सेल्फ क्वारंटीन)

क्वारंटीन का अर्थ होता है जो व्यक्ति या पशु कही बाहर से आता है उन्हें अलग थलग रखना। ताकि उसके साथ अगर कोई इन्फेक्शन या बैक्टेरिया/वायरस आए हैं तो उन्हें फैलने से रोका जा सके।

Related News