IAS बनने के लिए कौनसी डिग्री का होना जरूरी है? जानिए
प्रश्न 1: IAS बनने के लिए कौनसी डिग्री का होना जरूरी है?
उत्तर: आईएएस बनने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री का होना जरूरी है
प्रश्न2 : भारत में बनी पहली रंगीन फ़िल्म कौन सी थी ?
उत्तर : किसान कन्या
प्रश्न 3: अमेरिका किस देश का गुलाम रह चुका हैं ?
उत्तर : इंग्लैण्ड का
प्रश्न 4: किस नगर को एंपायर सिटी के नाम से जाना जाता है ?
उत्तर : न्यूयॉर्क को
प्रश्न5 : दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा कहाँ है ?
उत्तर : राजस्थान के उदयपुर से 50 किलोमीटर श्रीनाथद्वारा के गणेश टेकरी में दुनिया की सबसे ऊची शिव प्रतिमा बनने जा रही है।