इस स्वादिष्ट रोज मिल्क शेक से करें मेहमानों का स्वागत, जानिए आसान रेसिपी
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों लगभग सभी भारतीय घरों में मेहमानों का स्वागत कोल्डड्रिंक, चाय या फिर किसी शीतल पेय पदार्थ से किया जाता है। आज हम आपको स्वादिष्ट रोज मिल्क शेक बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से आप घर पर स्वादिष्ट और लजीज रोज मिल्क शेक बना सकते है।
दोस्तों घर पर स्वादिष्ट रोज मिल्क शेक बनाने के लिए सबसे पहले आप 2 बड़ी चम्मच गुलाब का सिरप, 2 बड़े स्कूप वनिला आइसक्रीम, आधा कप ठंडा दूध और बर्फ को ब्लेंडर में डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें। अब आप कांच के गिलास में गुलाब का सिरप डालकर इसमें ब्लेंड किया हुआ मिश्रण डालकर घर आए मेहमानों को दे सकते हैं। इसका स्वाद पाकर वह खुश हो जाएंगे। आप चाहो तो इन्हें रोजाना बनाकर बच्चों को भी पिला सकते हैं।