weekend Trip: अप्रैल में फैमली संग घूमने के लिए ये हैं भारत के 3 बेहतरीन जगहें
अप्रैल का महीना साल का एक ऐसा महीना होता है जिसमें कई कई लोग परिवार के साथ एक से दो दिनों के लिए घूमने का प्लान बनाते हैं। क्योकि इस समय स्कूल में गर्मियों की छुट्टियां होने के चलते बच्चे घूमने के लिए शोर मचाते है। अगर आप भी अप्रैल के महीने में परिवार संग इस वीकेंड किसी बेहतरीन जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप फैमली संग घूमने का ट्रिप बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं।
मैक्लोडगंज
वैसे तो अप्रैल के महीने में हिमाचल में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और शानदार जगहे हैं लेकिन, अप्रैल में घूमने का जो मज़ा मैक्लोडगंज में है वो मज़ा हिमाचल के किसी अन्य जगहों पर नहीं हैं। ये बहुत ही घूबसुआरत और आकर्षक जगह है यह आप खूब फोटोशूट भी करा सकते है। यहां घूमने के लिए आप कांगड़ा किला, भागसुनाथ मंदिर और भागसू फॉल्स जैसी खूबसूरत जगहों पर भी घूमने के लिए सही जगहें हैं।
गोकर्ण
कर्नाटक शहर का एक बेहतरीन शहर जो अप्रैल के महीने में घूमने के लिए कर्नाटक में किसी जन्नत से कम नहीं है। प्राचीन मंदिर, खूबसूरत समुद्री तट और लुभावने परिदृश्यों के लिए फेमस ये जगह किसी भी सैलानी और परिवार के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। गोकर्ण में आप मदिर के दर्शन करके आप सफल हो जायेंगे।
गंगटोक
अगर आप नॉर्थ-ईस्ट के किसी राज्य में अप्रैल के महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आप गंगटोक घूमने जा सकते हैं। खूबसूरत पहाड़, बादलों में लिपटा हुआ गंगटोक किसी भी सैलानी के लिए सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन हो सकता है। यह का अद्भुत नज़ारा आपका यादगार पल बना देग।