दोस्तों, हिंदू धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन भगवान को समर्पित है। बता दें कि सोमवार का दिन भगवान शिव को, मंगलवार का दिन हनुमान जी तथा बुधवार का दिन श्रीगणेश जी को समर्पित है। मान्यता है कि बुधवार के दिन भगवान गणपति की पूजा-अर्चना करने से जातक को विशेष फल की प्राप्ति होती है। वैसे तो हर शुभ कार्य करने से पहले गणपति की पूजा करने का विधान है, इसीलिए भगवान श्रीगणेश को प्रथम पूज्य भी कहा जाता है। आज हम आपको बुधवार के दिन किए जाने वाले कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे श्रीगणेश की कृपा से मालामाल हो जाएंगे।

- बुधवार के दिन सुबह उठकर स्नान आदि करके एक कांसे की थाली में चंदन से ऊँ गं गणपतये नम: लिखें तथा उसी थाली में पांच मोदक रखकर श्रीगणेश मंदिर में दान करें। इससे धन लाभ के योग बनते हैं।

- बुधवार के दिन हाथी को हरा चारा खिलाएं। इसके बाद मंदिर जाकर भगवान गणपति की आराधना करें। उनकी कृपा से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी।

- श्रीगणेश मंदिर जाकर गण​पति को 21 गुड़ की ढेली के साथ दूर्वा अर्पित करें।

- बुधवार को स्नान आदि करके श्रीगणेश को शुद्ध घी तथा गुड़ का भोग अर्पित करें, धन की प्राप्ति होने के योग बनने लगते हैं।

- बुधवार के दिन प्रथम पूज्य का अभिषेक करने से भी धन प्राप्ति होती है।

Related News