दिनभर टाइट मोजे पहनने से हो सकती है ये गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों हम जूतों के साथ-साथ मोजे भी पहनते हैं। कई लोग ऑफिस में जाने के बाद जुटे उतार कर सारे दिन मोजे पहन कर रहते हैं और घर पर आने के बाद भी अक्सर लोग जूते उतारने के बाद पूरा दिन टाइट मोजे पहने रहते हैं, जो हमारे लिए हानिकारक साबित होता है। दोस्तों आज हम आपको पूरा दिन टाइट मजा पहनने से होने वाले नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं।
1.दोस्तों सारे दिन टाइट मौजा पहनने के कारण पांव का रक्त संचार कम हो जाता है और पैरों में सूजन आने की समस्या भी शुरू होने लगती है।
2.दोस्तों पूरे दिन टाइट मौजा पहनने के कारण बेचैनी और शरीर में अचानक अत्यधिक गर्मी लगने की समस्या हो जाती है।
3.दोस्तो आयुर्वेद की मानें तो सारा दिन टाइट मजा पहनने से पैरों में अकड़न हो सकती है, जिस कारण एड़ी व पंजे वाला हिस्सा सुन्न पड़ सकता है।
4.दोस्तों पूरा दिन मौजा पहने के कारण पैरों में पसीना निकलने के साथ ही नमी पैदा होती है जिस कारण फंगल इंफेक्शन की समस्या पैदा हो सकती है और पैरों की त्वचा भी खराब हो सकती है।