Cow's desi ghee benefits: कई चौंकाने वाले हेल्दी फायदे देता है गाय का देसी घी, जानिए
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों देसी घी हमारे लिए काफी फायदेमंद साबित होता है, अगर देसी घी गाय के दूध का बना हो तो इसके फायदे और अधिक बढ़ जाते हैं। आज हम आपको देसी गाय के घी से होने वाले कमाल के हेल्दी फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1.दोस्तों नाक में एलर्जी या फिर किसी भी नाक संबंधी होने पर गाय के दूध से बना देसी घी की दो बूंद दिन में तीन बार डालने पर आराम मिलता है।
2.शराब,भांग और गांजे का नशा होने पर 25 ग्राम शुद्ध गाय के देसी घी में 20 ग्राम मिश्री मिलाकर खाने पर नशा उतर जाता है।
3.गाय के दूध से बने शुद्ध देसी घी से नियमित बालों में मसाज करने से बाल झड़ने की समस्या समाप्त हो जाती है, साथ ही बाल घने और खूबसूरत हो जाते हैं।
4.बार बार हिचकी आने पर आधा चम्मच गाय के दूध से बने देसी घी सेवन करने पर हिचकी रुक जाती है।
5.कब्ज की समस्या होने पर रात को सोते समय एक गिलास दूध में एक छोटा चम्मच देसी घी डालकर पीने से कब्ज की समस्या खत्म हो जाती है।