Health Tips - मधुमक्खी काट ले तो घबराएं नहीं बल्कि अपनाएं ये घरेलू उपाय
मधुमक्खी की बात करें तो यह हमें शहद देती है जो बहुत ही स्वादिष्ट और औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसका शहद कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है, यह मीठा शहद देने वाली और छोटी दिखने वाली मधुमक्खी बहुत खतरनाक होती है और यदि यह डंक मार दे तो व्यक्ति की हालत खराब हो जाती है। जी हां और इसकी वजह से इंसान को दर्द होता है। मधुमक्खी के जहर से फैलने वाला संक्रमण बहुत दर्दनाक होता है और इससे काटने वाली जगह पर सूजन और तेज दर्द होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की अगर आपको कभी भी मधुमक्खी ने काट लिया हो तो आप कुछ घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं जिनका तुरंत असर हो। उपायों को आजमाने से दर्द और सूजन से राहत मिल सकती है।
डंक दूर करें- जब भी मधुमक्खी काटती है तो सबसे पहले उसके डंक को उस जगह से हटा दें। यदि डंक अंदर रहता है, तो संक्रमण फैलने का उच्च जोखिम होता है, और यह असहनीय दर्द का कारण बन सकता है। अब डंक हटाने के बाद उस जगह को साबुन से साफ करें और एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं।
बर्फ का प्रयोग- मधुमक्खी के काटने के तुरंत बाद प्रभावित जगह पर बर्फ लगाएं। बर्फ का ठंडा होना मधुमक्खी के जहर को शरीर में फैलने से रोकता है। तेज दर्द में भी आराम मिलता है।
बेकिंग सोडा- बेकिंग सोडा में पाए जाने वाले गुण जहर के असर को कम करने के साथ-साथ दर्द, खुजली और सूजन में भी राहत देते हैं। इस वजह से जब भी मधुमक्खी काटे तो उस जगह पर बेकिंग सोडा लगाएं।
सिरका का प्रयोग- मधुमक्खी के काटने वाली जगह पर तुरंत सिरका लगाएं। सिरका जहर को फैलने से रोकता है और साथ ही दर्द, खुजली और सूजन में भी राहत देता है।
शहद लगाएं- मधुमक्खी के काटने के तुरंत बाद शहद लगाएं। दरअसल ऐसा इसलिए है क्योंकि शहद में पाए जाने वाले एंटी-बैक्टीरियल गुण जहर के असर को कम करने में मददगार होते हैं। जिसके अलावा यह संक्रमण को फैलने से भी रोकता है।