ऐसे आकर्षक फुटवियर पहन लिए तो खूबसूरती होगी आपके क़दमों में
शादी के दौरान हर लड़की का सपना होता है कि वो उस दिन बहुत खूबसूरत दिखे। दुल्हन बनने के लिए हर लड़की सालों तक इंतजार करती है। शादी के लिए हर लड़कियां काफी लंबे समय से अपने दुल्हन बनने के हर जरुरत की चीजों को सजो कर रखती है। तो आज हम बात करेंगे ब्राइड फुटवियर की, दुल्हन बनने के बाद जब नई जिंदगी में पहला कदम रखना हो तो ऐसे स्टाइलिश सैंडल्स आपके पास जरूर होने चाहिए।
स्वरोस्की स्टोन वाले ये खूबसूरत सैंडल आप लहंगे या गाउन के साथ पहन सकती है। दुल्हन के कपड़े और ड्रेस काफी हैवी होती है इसलिए उनके फुटवियर आरामदायक होने चाहिए जिससे कोई उलझन ना महसूस हो।
आप रेड सैंडल्स को गोल्डन, व्हाइट, येलो या ब्लू ड्रेस के साथ पहनें तो बहुत क्यूट लगेंगे। रेड सैंडल्स पर सिल्वर स्टोन्स और क्रिस्टल का वर्क काफी उभर कर सामने आता है। ऐसे सैंडल पहन कर आप शादी के दिन काफी ग्लैमरस लगेंगी।
अगर आपको रेड कलर पसंद नहीं है तो आप ये कलर भी अपने लिए सेलेक्ट कर सकते है। पर्पल का ये शेड बहुत क्यूट और स्टाइलिश लगता है। पर्पल कलर की ये प्यारी फ्लोरल जूतियां आप वेस्टर्न ड्रेस के साथ पहनेंगी तो बहुत प्यारी लगेंगी। आप इन शूज को व्हाइट या ब्लू ड्रेस के साथ पहने तो लुक में चार चांद लग जाएंगे।