देश की वेश-भूषा से ही दुनियाभर में उसकी अलग पहचान होती है। इसी क्रम में विश्व का कोई भी व्यक्ति केवल पहनावा देखकर बता सकता है, वह भारत से संबंध रखता है। भारत की लड़कियों को इयररिंग्‍स पहनना बहुत पसंद होता है, भले ही उन्होंने वेस्टर्न ड्रेस पहन रखी हो या फिर कोई भारतीय पहनावा। भारत की लड़कियां इस बात को लेकर अक्सर परेशान दिखती हैं कि उन पर कौन सी इयररिंग्स ज्यादा फबेगी। इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको किस टाइप की इयररिंग्स पहननी चाहिए।

1- आयताकार चेहरा
वैसे बहुत कम लड़कियों का चेहरा आयताकार होता है। यदि आपका भी चेहरा आयताकार है, तो आप गोलाकार इयररिंग्स पहनें। इस तरह के इयररिंग्‍स आप पर बहुत खूबसूरत लगेंगे।

2- गोल चेहरा
अधिकांश लड़कियों का चेहरा गोल होता है। अगर आप अपने चेहरे को लंबा दिखाना चाहती हैं, तो झुमके की जगह लंबी और पतली बालियां खरीदें। चेहरा आकर्षक नजर आएगा।

3- वर्गाकार चेहरा
वर्गाकार चेहरे की जॉलाइन अच्छी होती है। ऐसे चेहरे वाली महिलाओं को झुमके पहनने चाहिए। झुमके भी ऐसे होने चाहिए, जिनकी लंबाई ज्‍यादा लेकिन चौड़ाई कम होनी चाहिए। अगर आप टॉप्‍स भी पहनेंगी तो भी अच्छा लगेगा।

4- ओवल चेहरा
सौंदर्य के मामले में ओवल चेहरे वाली महिला को बहुत लकी माना जाता है। ओवल चेहरे वाली महिलाओं पर हर तरह के इयररिंग्‍स सूट करते हैं।

Related News