आखिर क्यों बना होता है ट्रेन के पीछे X का निशान, 99% लोगों को नहीं है मालूम
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों लगभग सभी लोगों ने अपने जीवन में ट्रेन में सफर जरूर किया होगा। दोस्तों अगर आपने भी ट्रेन में सफर किया हुआ तो आपने अक्सर देखा होगा कि ट्रेन के पीछे पीले कलर में X का निशान बना होता है, हालांकि लोग इसे सामान्य बात मान कर अनदेखा कर देते हैं। दोस्तों हम आपको बता दें कि ट्रेन के पीछे X का निशान बनाने के पीछे रेलवे विभाग की एक खास वजह होती है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें जिस ट्रेन के डब्बे पीछे एक्स का निशान बना होता है वह दर्शाता है की यह डिब्बा ट्रैन का आखिरी डिब्बा है।