Utility News: नहीं किया ये काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, जरूर दें ध्यान
इंटरनेट डेस्क। राशन कार्ड व्यक्ति के जरूरी दस्तावेजों में शामिल है। इसके माध्यम से सरकार की कई योजनाओं का लाभ मिलता है। अब राशन कार्ड को लेकर बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से राशन कार्ड को लेकर नया आदेश आया है।
इसके तहत यूपी के अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों का जल्द से जल्द वेरफिकेशन पूरा करना होगा। खबरों के अनुसार, वेरफिकेशन के वक्त अपात्र पाए जाने वाले लोगों का राशन कार्ड रद्द हो जाएगा। इसके बाद इन लोगों को राशन नहीं मिल पाएगा।
खबरों के मुताबिक इन लोगों का राशन कार्ड निरस्त होने के बाद इनके स्थान पर नए लोगों का राशन कार्ड बनाया जाएगा। खबरों के अनुसार, इस संबंध में यूपी के फूड एंड सप्लाई कमिशनर मार्कडेय शाही ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।