साड़ियों के साथ पहनें ऐसे सुंदर ईयररिंग, चेहरा दिखेगा चांद की तरह खूबसूरत
शादियों के सीजन में आप कई तरह के अट्रेक्टीव ड्रेसेज को कैरी करती होंगी। इन ड्रेसेज को खरीदते समय आपके दिमाग में इन पर अट्रेक्टीव लगने वाली एसेसीरिज के कई आईडियाज आते होंगें। इस बार शादियों में अपने लुक को खास बनाने के लिए ईयररिंग्स का भी खास होना जरुरी है। तो आज हम आपको बताएँगे कि अवि किस तरह के ईयररिंग ट्रेंड में है।
आजकल लड़कियां एक्सेसरीज के नाम पर हल्का-सा नेकपीस व ईयररिंग्स कैरी करना ही पसंद करती हैं। लेकिन यूनिक लुक के लिए आप नेकपीस की अपेक्षा केवल ईयररिंग्स पहन कर भी स्टाइलिश नजर आ सकती है।
बोल्ड लुक के लिए बिग साइज के ईयररिंग्स का चुनाव करें, जो ट्रेडीशनल ऑउटफिट के साथ सूट करेंगे। शोल्डर लेंथ ईयररिंग्स पहनकर ग्लेमरस नजर आ सकती है जिन्हें आप गाउन या इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ पहन सकती है।