फैशन डेस्क: मौसम कैसा भी क्यों न हो लड़किया हर मौके पर स्टाइलिश रहने के लिए मौसम के हिसाब से आउटफिट कैरी करना पसंद करती है जिससे वह खूबसूरत नजर आ सके लेकिन इस समर मौसम में कपड़ों का चुनाव करना हर लडक़ी के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है इस मौसम में लड़किया कुछ इस तरह के कपड़े पहनना पसंद करती है जिससे गर्मी में परेशानी ना हो और वह कंफ्र्ट दिखने के साथ साथ कूल कूल नजर आ सके पर सबसे ज्याद मुश्किल इस मौसम में प्लस साइज लड़कियों को होती है ऐसे में अगर आप भी ऐसी ही हैं तो आपकों बतादें की वाइट सबसे सेफ ऑप्शन में से एक होता है पर ये भी है धूल.मिट्टी में इनके गंदे होने का डर भी ज्याद रहता है इसलिए अगर आप शॉपिंग पर जा रही हैं तो इनमें फैब्रिक का खास ध्यान दें आइए जानते है प्लस साइज के खास शॉपिंग टिप्स के बारे में..


अगर आप इस मौसम में किसी खास जगह का प्लान कर रही है तो इस तरह के आउटफिट चुने जो आपकों कूल लुक देने में मदद करते हो इसके लिए आप नैचरल फैब्रिक का चुनाव कर सकते है आपकों बतादें की पॉलिस्टर या रेयॉन जैसे फैब्रिक्स के बजाय गर्मी के लिए सूटेबल फैब्रिक का चुनाव कर सकते है कॉटन या लिनेन जैसे फैब्रिक्स इस मौसम के लिए ठीक रहता है् कॉटन अफोर्डेबल होने के साथ गर्मी के लिए बेस्ट फैब्रिब में से एक है


इस बदलते दौर में मार्केट में भी कई तरह के लेटेस्ट टै्रंड देखने को मिलता है ऐसे में आप हमेशा जींस ही न खरीदें इनकी जगह आप स्कर्ट या ऐसे आउटफिट कैरी करें जो इस समय सबसे ज्याद टै्रंड में बने है जिनमें आप लंबाई अपनी पसंद के हिसाब से तय कर सके वहीं आप कपड़ों के प्रिंट पर खास ध्यान दें इसके अलावा अगर आप टी.शर्ट खरीद रहे है तो उस वक्त वी.नेक चुनें जो सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है ब्लैक कलर आपको स्लिम दिखाता है जिसमें आप ख्ूाबसूरत लगेगी

Related News