ऑफिस के दौरान वियर करें इस तरह के कुर्ते ,सब करेंगे आपकी तारीफ
वर्किंग महिलाओं की बात कर तो आजकल ऑफीस के साथ साथ वो अपने स्टाइल को भी बरकरार रखते है। लेकिन हर दिन की भाग दौड़ में हम कंफ्यूज हो जाते है की ऑफिस किस तरह के कपड़े पहन का जाए। ऑफिस में क्या पहनें कि वे हर दिन स्मार्ट व इम्प्रैसिव नजर आएं। तो ऐसे में हम आपके लिए एक खास ऑउटफिट लेकर आये है। आप ऑफिस में एथनीक कुर्ती वियर कर स्मार्ट दिख सकती हैं।
ऑफिस के लिए आप प्लेन, प्रिंटेड, लॉन्ग, फिटेड या लूज हर तरह के कुर्ते शामिल करें। ये आपको कूल लुक देंगे, आपको बस इन्हें परफैक्ट कॉन्बिनेशन के साथ पहनना आना चाहिए।
यदि आर सलवार पहनकर बोर हो चुकी है तो मॉडर्न लुक देने वाले प्लाजो या सिगरेट पैंट भी पहन सकती हैं। ये दोनों लंबे कुर्तों के साथ अच्छे दिखते हैं। प्लाजो के साथ स्ट्रेट कुर्तों सूट करते हैं।