जैसा की आप सभी जानते है की शादी के सीजन की शुरुआत हो गई है।और हर दुल्हन चाहती हैं कि शादी के दिन वो सबसे अलग और खूबसूरत दिखाई दे।बता दे की दुल्हनें अपने मेकअप और आउटफिट का खास खायल रखती हैं,लेकिन कई बार स्टाइलिश दिखने के चक्कर में अनकंफर्टेबल फुटवियर पहन लेती हैं।जिससे उन्हें काफी दिक्कत होती है।ऐसे में आप स्टाइलिश स्नीकर्स ट्राई कर सकती हैं। इनमें आप काफी कूल और कंफर्टेबल महसूस करेंगी।
अगर आप भी इस वेडिंग सीजन में कूल और स्टाइलिश फुटवियर की तलाश में हैं तो यहां कुछ आइडियाज दिए गए हैं,आप इस तरह के स्नीकर्स भी अपनी शादी में वियर कर सकती हैं।आइये जाने

मोती वर्क स्नीकर्स - आप ऐसे स्नीकर्स भी ट्राई कर सकती हैं ये इन स्नीकर्स की खूबसूरती को और भी बढ़ रहे हैं।इन स्नीकर्स पर मोतियों का काम किया है।इसके साथ ही इस पर छोटे-छोटे गोल्डन स्टोन लगाए गए हैं।
ब्राइडल डिजाइन - शादी के मौके के लिए इस तरह के स्नीकर्स एकदम परफेक्ट हैं।आप इस तरह के स्नीकर्स भी वियर कर सकती हैं।इस स्नीकर्स पर एक बहुत ही खूबसूरत ब्राइड का प्रिंट है।


वेलवेट स्नीकर्स - महरून कलर के लहंगे पर ये स्नीकर्स बहुत अच्छे से जाएंगे।इन स्नीकर्स को वेलवेट फैब्रिक का इस्तेमाल करके डिजाइन किया गया है।इसके साथ ही इस पर गोल शीशे और गोल्डन मोतियों का काम किया है।


डोरी वाली स्नीकर्स - तस्वीर में दिए स्नीकर्स पर सितारों और पिंक कलर के धागे का काम भी किया गया है।आप शादी में डोरी वाली स्नीकर्स भी ट्राई कर सकती हैं।वकाई ये आपको बेहतरीन लुक देंगे।

Related News